भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू, important facts on Indian economy
Updated: Sep 6, 2020
important facts of Indian economy and Indian economy important quiz in Hindi
भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य तथा प्रश्नोत्तर -:

IMPORTANT MCQS FOR EXAMS...CLICK HERE
1 )रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ – 20 सितंबर, 1949 2) दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ – 6 जून, 1966 3) रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ – 1 जुलाई, 1991
4) विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं – नोस्ट्रो एकाउंट्स
5) भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है – थोक मूल्य सूचकांक
6) किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है – मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
7) मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं – मुद्रा अपस्फीति
8) सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है – 13.67 प्रतिशत 9) 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था – 52.2 प्रतिशत
10) रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है – अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 11) रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं – गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
12) खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है – जून-जुलाई 13) खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं – ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि 14) जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है – मार्च से जुलाई के मध्य
15) जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है – तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा 16) व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं – कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
17) भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है – चावल 18) देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है – नाइट्रोजनी
19) विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है – भारत 20) रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है – चौथा
21) रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है – पहला 22) हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई – गेहूँ
23) अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है – पहला 24) मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं – बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
25) कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है – चौथा 26) काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है – भारत
27) भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है – पहला 28) कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है – दूसरा
29) कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है – ब्राजील 30) अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है – तीसरा
31) विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है – भारत 32) ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया – 1970
33) ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है – दूध 34) ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे – डॉ. वर्गीज कूरियन
35) विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है – छठा 36) विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है – दूसरा
37) मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं – मन्नार की खाड़ी 38) सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं – गुजरात
39) ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है – पश्चिम बंगाल 40) कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है – पश्चिम बंगाल
41) श्वेत क्रांति किससे संबंधित है – दूग्ध उत्पादन से 42) पीली क्रांति किससे संबंधित है – तिलहन उत्पादन से
43) भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई – बैंक ऑफ हिंदुस्तान 44) बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई – 1770
45) बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई – 1806 46) बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई – 1840 47) बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई – 1843
48) बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई – इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
49) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई – 1921
50) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया – 1955 51) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया – भारतीय स्टेट बैंक 52) इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई – 1865
53) भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था – अवध कॉमर्शियल बैंक 54) अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी – 1881
55) पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था – पंजाब नेशनल बैंक 56) भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया – 1 अप्रैल, 1935 57) भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया – 1949 58) 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया – 1980
59) भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं – अनुसूचित बैंक 60) किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई – नरसिंहमन समिति
61) देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है – कोच्चि
62) बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई – 14 जून, 1995
63) भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया – 30 जून, 1948
64) भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं – चार 65) रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है – 10,000 रूपए 66) रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है – 1,000 रुपए 67) रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई – 3 फरवरी, 1995
68) उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है – बैंक दर
69) प्रत्येक अनूसूचित वणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, उसे क्या कहते हैं – नकद आरक्षित अनुपात
70) राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई – 22 दिसबंबर, 1977 71) भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई – 1971
72) भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया – 1978
73) भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया – 25 अक्टूबर, 2011 74) भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं – पाँच
75) भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं – स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
76) भारतीय स्टेट बैंक के किन सहयोगी बैंकों के उसमें विलय कर दिया गया है – स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
77) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में कब शुरु की गई – अक्टूबर, 2005 78) भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कब की गई – 1994
79) भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कब की गई – 8 नवंबर, 1996
80) देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई – फरवरी, 1998
81) बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था – द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन 82) बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया – 1986-87 83) बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है – 30
84) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई – 12 अप्रैल, 1988 85) सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया – 1992 86) भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया – 15 जुलाई, 2010
87) डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं – इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
88) इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है – नासिक रोड (महाराष्ट्र) 89) 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं – करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
90) सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है – होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) 91) सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं – मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा 92) छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई – 1980 93) जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया – कांग्रेस सरकार
94) कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई – 1980-85 95) छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया – गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन 96) किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया – छठी
97) ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए – छठी
98) किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया – छठी
99) कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी – छठी 100) किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी – छठी